बिलासपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मियों पर निजी बस ऑपरेटर्स की मनमानी भारी पड़ने लगी है. बिलासपुर बस अड्डा में सुबह करीब 9 बजे इसका उदाहरण देखने को मिला. बिलासपुर बस अड्डा में निजी बस ऑपरेटर ने एचआरटीसी बुकिंग काउंटर में तैनात कंडक्टर के साथ मारपीट कर डाली. पुलिस ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार निजी बस अपने निर्धारित नैनादेवी रूट पर चलती है. अपने निर्धारित समय पर बस अड्डा पहुंची. वहीं, बस के परिचालक अधिकतर नालागढ़, बद्दी, कालका की आवाजें लगाते हैं और यात्रियों को गुमराह करते हैं, जिससे यात्री भी परेशान होते हैं.
बताया जा रहा है कि निजी बस परिचालक एचआरटीसी के बुकिंग काउंटर पर आकर गाली-गलौज करते हैं कि निगम के काउंटर पर बद्दी के टिकट नहीं बनाए जाएं, जबकि निजी बस नैनादेवी के रूट पर चलती है. वहीं, निजी बस ऑपरेटर ने इस बात को लेकर गुस्से में आकर निगम के कंडक्टर से मारपीट कर डाली.