बिलासपुर: जिला में अब तक अब तक 3142 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आईजीएमसी शिमला भेजे गए हैं. इसमें से 3,006 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं और 38 की रिपार्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है. बाकी बचे 107 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, जिला में 24 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दडोच ने बताया कि अभी तक लोग बाहर से अपने-अपने घरों को आ रहें हैं. सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और जो रैड जोन क्षेत्र से आ रहे हैं. उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है और पांच से सात दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और निगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है.
सीएमओ ने कहा कि घर के भीतर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बच्चों व सह बीमारी वाले व्यक्ति दूर रहें. घर में केवल अपने कमरे तक ही सीमित रहें. किसी भी स्थिति में सामाजिक, धार्मिक, शादी व शोक मनाने इत्यादि जगहों पर न जाएं. उसे हमेशा सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करना चाहिए अपने हाथों को हमेशा साबुन, पानी से अच्छी तरह धोएं या अल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का उपयोग करें.
सीएमओ ने बताया कि घरेलू वस्तुओं जैसे गिलास, कप, खाना खाने के बर्तन, तौलिया, बिस्तर को दूसरों के साथ सांझा न करें. हर समय मास्क पहने, मास्क को प्रत्येक छह से आठ घंटे में बदलें और उसका सही निपटारा करें. प्रयोग किए गए मास्क को फिर उपयोग में न लाएं.