बिलासपुर: कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर सबसे अधिक ध्यान इम्यूनिटी बढ़ाने पर दिया जा रहा है. बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रकाश दरोच ने प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने से संबंधित महत्त्वपूर्ण टिप्स लोगों को दिए. इन टिप्स को अपनाने से कोरोना जैसे वायरस और किसी भी बिमारी से आसानी से जंग जीती जा सकती है.
डॉक्टर प्रकाश दरोच का कहना है कि वैसे तो सभी लोग अपनी डाइट में हर प्रकार का खाना (संतुलित आहार) लेते हैं, लेकिन कोरोना जैसे वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सभी को शारीरिक कसरत व खाने-पीने की चीजों का खास ध्यान देना होगा. उन्होंने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका गला नहीं सूखना चाहिए और इसके लिए हर 15 मिनट बाद पानी पीते रहें. अगर संभव है तो पानी में तुलसी के पते डाल लें.
पेयजल में इन चीजों का करें प्रयोग
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि दिन में कम से कम ती बार स्टीम लें. सुबह-सुबह गुनगुने पानी में नींबू निचोड़कर पिएं. घर पर काढ़ा बनाकर पीना बहुत लाभदायक रहेगा. इसके लिए पानी में काली मिर्च, चक्र फूल व दालचीनी डालकर उबालें. फिर उसमें हल्दी, नींबू और शहद डालें. सुबह की चाय में तुलसी के पते डालकर पी लें. दिन में एक बार गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करें. दूध के गिलास में हल्दी डालें. चुटकीभर काली मिर्च मिलाएं और पीएं. सूनिश्चित करें कि खाने में विटामिन-सी जरुर हो. आपके आहार में आंवला, संतरे और किन्नू और प्रोटीन युक्त भोजन का शामिल होना आवश्यक है.