बिलासपुरः सीएमओ बिलासपुर डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 1154 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लैब जांच के लिए आइजीएमसी शिमला भेजे गए हैं. उनमें से 1095 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 7 की रिपोर्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है. बाकी बचे 52 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
डाॅ. प्रकाश दरोच ने कहा कि आज कल बाहर से बहुत ज्यादा संख्या में लोग अपने-अपने घरों को आ रहें हैं. सभी की बार्डर पर स्वास्थ्य जांच की जा रही है और सरकार के आदेशानुसार जो रेड जोन क्षेत्र से आ रहे हैं. उन्हें इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है और 5 से 7 दिनों के अंदर उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है और नेगेटिव आने पर ही उन्हें होम क्वारंनटाइन में भेजा जा रहा है.
वहीं, आम जनता में किसी को भी बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो, तो वो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर बताएं. अगर वो कोरोना टेस्ट के लिए कहें, तो उनके बताए हुए स्वास्थ्य संस्थान में जाकर अपना टेस्ट अवश्य करवाएं.
सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार कार्यस्थल पर सामाजिक दूरी व मास्क अनिवार्य कर दिए हैं. घर से बाहर जाने पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य और सार्वजनिक स्थानों पर थूकना भी दंडनीय अपराध है, हम सबको इन बातों का पालन करना चाहिए. सीएमओ बिलासपुर ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के बारे में सभी को पूर्ण ज्ञान होना बहुत जरूरी है. इसके क्या लक्षण हैं, इसके बचाव के लिए हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं.