बिलासपुरः क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में प्रशासनिक कार्य इन दिनों काफी प्रभावित हो रहा है. मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर जिला अस्पताल की झूठी शिकायतें पहुंचने पर अधिकारियों को प्रतिदिन कार्य करने में काफी दिक्कतें पेश आ रही है. यह बात बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एनके भारद्वाज ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन झूठी शिकायतें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज की जा रही है. इस दौरान जब शिकायतों की जांच की जा रही है तो वह झूठी पाई जा रही है. अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर जिला के निजी अस्पतालों की शिकायत भी जिला अस्पताल बिलासपुर की बताकर कुछ शरारती तत्व कार्य प्रभावित कर रहे है.
झूठी शिकायतों से अधिकारियों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिन पहले ही किसी ने शिकायत दर्द करवाई थी कि जिला अस्पताल बिलासपुर में नेत्र रोग विशेषज्ञ 3 माह से कार्य नहीं कर रहे हैं. परंतु सच यह है कि नेत्र रोग विशेषज्ञ बिलासपुर अस्पताल में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि कुछ समय से ऐसी झूठी शिकायतें आने की वजह से सारा कार्य प्रभावित हो रहा है, जिसके कारण अधिकारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
झूठी शिकायत दर्ज करवाने पर हो सकता है मामला दर्ज