हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति कार्ड बनाना करें सुनिश्चित: डॉ. प्रकाश दड़ोच

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत में लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि पात्र लोग योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड बनाना सुनिश्चित कर लें.

cmo Bilaspur Dr. Prakash Dadoch on Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana
फोटो.

By

Published : Dec 17, 2020, 7:01 PM IST

बिलासपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत में लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना का जिला में काफी लोगों ने लाभ प्राप्त किया है, लेकिन अभी तक सभी पात्र व्यक्तियों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड नहीं बनवाएं हैं.

उन्होंने पात्र लोगों से जुड़ने का आह्वान किया कि योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड बनाना सुनिश्चित कर लें. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त है. इस सुविधा का लाभ परिवार के एक सदस्य या सभी सदस्य को मिलेगा और एक परिवार के लिए एक वर्ष में बीमा की राशि 5 लाख रुपये की होगी.

1800 उपचार प्रक्रियाएं शामिल

उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य इस योजना के तहत शमिल होने के पात्र हैं और इसके लिए कोई आयु सीमा निश्चित नहीं की गई हैं. इस योजना में लगभग 1800 उपचार प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं. जिसमें डे-केयर सर्जरीज भी शामिल हैं.

इसके अतिरिक्त अस्पताल में भर्ती होने पर कैशलेस सेवा प्रदान की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ केवल सरकार द्वारा पंजीकृत सरकारी व निजी अस्पतालों में दाखिल होने पर मिलेगा. डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि इस योजना के अंर्तगत भारत सरकार द्वारा सामाजिक, आर्थिक जाति जनगणना 2011 के आधार पर चयनित परिवारों को शामिल किया गया हैं.

हिमाचल प्रदेश में 175 अस्पताल पंजीकृत हैं

इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थियों को भी इस योजना में शामिल किया गया हैं. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में 175 अस्पताल पंजीकृत हैं. जिनमें 151 सरकारी और 24 निजी अस्पताल शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि लाभार्थी इस योजना का लाभ पूरे देश में किसी भी पंजीकृत अस्पताल में प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी अपने साथ राशन कार्ड, आधार कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड, पंजीकृत मोबाइल नंबर को अपने साथ अस्पताल में लेकर आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details