बिलासपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ. प्रकाश दड़ोच ने बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत में लाभार्थियों के लिए वरदान साबित हो रही है. उन्होंने बताया कि इस योजना का जिला में काफी लोगों ने लाभ प्राप्त किया है, लेकिन अभी तक सभी पात्र व्यक्तियों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड नहीं बनवाएं हैं.
उन्होंने पात्र लोगों से जुड़ने का आह्वान किया कि योजना का लाभ लेने के लिए कार्ड बनाना सुनिश्चित कर लें. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत चयनित परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त है. इस सुविधा का लाभ परिवार के एक सदस्य या सभी सदस्य को मिलेगा और एक परिवार के लिए एक वर्ष में बीमा की राशि 5 लाख रुपये की होगी.
1800 उपचार प्रक्रियाएं शामिल
उन्होंने बताया कि परिवार के सभी सदस्य इस योजना के तहत शमिल होने के पात्र हैं और इसके लिए कोई आयु सीमा निश्चित नहीं की गई हैं. इस योजना में लगभग 1800 उपचार प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं. जिसमें डे-केयर सर्जरीज भी शामिल हैं.