हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं का जल्द दौरा करेंगे सीएम जयराम, जानें मंत्री राजेंद्र गर्ग ने क्या कहा - Minister Garg PC in Ghumarwin

घुमारवीं के घड़ालवीं  को डिग्री कॉलेज की सौगात मिलने पर सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत किया जाएगा. जयराम ठाकुर जल्द यहां का (CM Jairam to visit Ghumarwin soon)दौरा करेंगे. यह बात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत के (Minister Garg PC in Ghumarwin)दौरान कही.

CM Jairam to visit Ghumarwin soon
घुमारवीं का जल्द दौरा करेंगे सीएम जयराम

By

Published : Feb 16, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 9:54 PM IST

घुमारवीं:घड़ालवीं को डिग्री कॉलेज की सौगात मिलने पर सीएम जयराम ठाकुर का स्वागत किया जाएगा. सीएम जल्द यहां का (CM Jairam to visit Ghumarwin soon)दौरा करेंगे. यह बात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत के (Minister Garg PC in Ghumarwin)दौरान कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 1994 में घुमारवीं को कॉलेज मिलने के 28 वर्ष बाद घड़ालवीं में कॉलेज स्थापित करने संबंधी प्रदेश सरकार का निर्णय क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

राजेंद्रगर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कि महाविद्यालय की स्वीकृति के साथ ही भवन के लिए 5 करोड रुपए की राशि पहली किस्त के रूप में स्वीकृत हुई. 2022-23 शैक्षिक सत्र में ही कला एवं वाणिज्य संकाय की कक्षाएं शुरू की जाएंगी. उन्होंने बताया कि इससे भराड़ी क्षेत्र के घड़ालवीं ,कोट, हटवाड ,भपराल, हम्बोट,तडोन, डंगार, बम्म, सलाओं आदि विभिन्न दो दर्जन पंचायतों को लाभ मिलेगा.इसके साथ ही जिले की सीमा के साथ लगते जाहू लदरौर क्षेत्र के युवाओं को भी इसमें महाविद्यालय के खुलने से लाभ मिलेगा.

राजेंद्रगर्ग ने कहा कि महाविद्यालय भवन के निर्माण के लिए घड़ालवीं में 16 बीघा भूमि चिन्हित की गई है. भवन निर्माण होने तक वैकल्पिक भवन में इसी सत्र से कक्षाएं शुरू की जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस कॉलेज के बनने से सबसे ज्यादा फायदा छात्राओं को होगा,जिन्हें अपने घर के नजदीक ही आगे की पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ,महासचिव राजेश शर्मा, राजेश ठाकुर, जिला महामंत्री नवीन शर्मा, मंडल प्रवक्ता महेंद्र पाल रतवान, सुरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:तिरुमाला मंदिर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर, भगवान वेंकटेश्वर के किए दर्शन

Last Updated : Feb 16, 2022, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details