बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में कोरोना के बिगड़ते हालात पर अधिकारियों के साथ चर्चा की. इसके बाद मुख्यमंत्री पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लाॅकडाउन लगाने से हिमाचल में बहुत दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में अभी हिमाचल में लाॅकडाउन के बारे में कोई विचार नहीं हो रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगर स्थिति खराब होती है, तो हिमाचल सरकार कर्फ्यू लगाने में भी परहेज नहीं करेगी.
लोगों में कोरोना का भय कम
बिलासपुर में जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अब लोगों में कोरोना का भय कम है. यही कारण है कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ना शुरू हो गए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इस बार का स्ट्रेन काफी भयानक है.