हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के 6 मेडिकल कॉलेजों में से 4 जेपी नड्डा की देन: सीएम जयराम - CM Jairam thakur on medical colleges

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से 4 जेपी नड्डा के प्रयासों से प्राप्त हुए हैं. यही नहीं उनके प्रयासों से ही प्रदेश को एम्स मिला, जिसका निर्माण बिलासपुर में किया जा रहा है.

CM Jairam thakur on JP nadda
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Feb 28, 2020, 7:29 PM IST

बिलासपुर:झंडुत्ता में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के लोग भाग्यशाली हैं कि नड्डा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल के अध्यक्ष बने. यह सब उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और प्रदेशवासियों के स्नेह के कारण संभव हुआ है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में छ: मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें से चार जेपी नड्डा के प्रयासों से प्राप्त हुए हैं. यही नहीं उनके प्रयासों से ही प्रदेश को एम्स मिला, जिसका निर्माण बिलासपुर में किया जा रहा है.

झंडुत्ता में अभिनंदन समारोह के दौरान मंच पर जेपी नड्डा, सीएम जयराम ठाकुर और अनुराग ठाकुर

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने भाजपा को भरपूर सहयोग दिया है. इसका स्पष्ट परिणाम है कि भाजपा ने चारों लोकसभा सीटों पर रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की. भाजपा ने दोनों विधानसभा उप चुनाव पर भी जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के कुशल नेतृत्व में भाजपा नई ऊंचाइयों को छुएगी.

वीडियो.

उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि जयराम ठाकुर के रूप में एक गतिशील एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री मिला है, जो हमेशा प्रदेश के समग्र विकास के लिए तत्पर रहते हैं. आज प्रदेश हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति कर रहा है और देश के बड़े राज्यों के लिए भी एक आदर्श बना है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल से बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना प्रदेश की जनता के लिए गर्व की बात: अनुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details