बिलासपुरःशनिवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब-हिमाचल की अंतिम सीमा गड़ामोड़ा में एक भव्य प्रवेशद्वार का लोकार्पण किया. इस प्रवेश द्वार की निर्माण लागत 65 लाख रुपये आई है. यह प्रवेशद्वार इस वक्त आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यह प्रवेशद्वार हिमाचली संस्कृति को उजागर करता है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वारघाट में 1 करोड़ 37 लाख रुपए से बनने वाले बस अड्डे और लगभग 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि से बने बिजली के सब स्टेशन का लोकार्पण किया. वहीं, इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वारघाट में आयोजित जनसभा में कहा कि कोरोना काल में अभी और सावधानी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की हर संभव सहायता की. साथ ही हिमाचल प्रदेश को 500 वेटिलेटर भी दिए गए हैं.
पर्यटन व्यवसाय रोकने पर पडेगा टूरिस्ट इंडस्टी पर प्रभाव
वहीं, मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता आए दिन कहते हैं कि प्रदेश का विकास नहीं हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कांग्रेस का विकास नहीं कर सकते है, परंतु जनता का जरूर विकास हुआ है और करते रहेंगे. उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के इस काल में अगर हिमाचल के पर्यटन व्यवसाय रोका गया तो हिमाचल प्रदेश में टूरिस्ट इंडस्ट्री बंद हो जाएगी. उन्होंने कहा कि एसओपी के तहत होटल और रेस्तरां खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में होटल संचालकों को आदेश जारी कर दिए गए है.
अनुराग ठाकुर ने नए प्रतिनिधियों को किया सम्मानित
केंद्रीय वित्त राज्य काॅपरेट मामले मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने स्वारघाट में नवनियुक्त हुए बीडीसी सहित जिला परिषद के सदस्य व प्रधान को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि अब युवा पीढ़ी ही धीरे-धीरे इस प्रदेश व देश की कमान संभालेंगी.
ये भी पढ़ें:MC चुनाव निपटते ही मंडी सीट पर अचानक होगा धमाका, खुशाल ठाकुर और अजय जम्वाल के नाम का शोर