हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्थिति के हिसाब से बढ़ाया जाएगा कोरोना कर्फ्यू, हिमाचल में कोविड को लेकर पूरी तैयारियां- CM जयराम - CM Jairam Thakur

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि स्थिति को देखते हुए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. इस पर अंतिम मुहर आगामी होने वाली कैबिनेट बैठक में लगाई जाएगी. सीएम ने कहा कि हिमाचल में कोविड के मामलों में वृद्धि तो हो रही है लेकिन रिकवरी रेट भी अब बढ़ना शुरू हो गया है.

Photo
फोटो

By

Published : May 19, 2021, 8:30 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना कर्फ्यू बढ़ेगा, इस बात का संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद दिया है. सीएम जयराम ने कहा कि स्थिति को देखते हुए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. इस पर अंतिम मुहर आगामी होने वाली कैबिनेट बैठक में लगाई जाएगी. सीएम ने कहा कि हिमाचल में कोविड के मामलों में वृद्धि तो हो रही है लेकिन रिकवरी रेट भी अब बढ़ना शुरू हो गया है.

कोरोना के लिए उपलब्ध है सारी व्यवस्था

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोविड को लेकर पूरी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि जहां पहले 1500 बेड की कैपेसिटी थी, अब वहां पर 5 हजार हो गई है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में 2800 बेड कैपेसिटी का प्रावधान हुआ है. साथ ही शिमला और सोलन में भी किया जा रहा है. किसी भी मरीज के इलाज के लिए बेड की कमी आड़े नहीं आ रही है. सीएम ने कहा कि लेकिन हैरानी इस बात की हो रही है कि इस महामारी के दौर में भी कांग्रेस राजनीति करने से पीछे नहीं हट रही है जो बहुत ही निंदनीय कार्य है.

वीडियो.

गलत बयानबाजी कर अस्तित्व खो रही कांग्रेस

सीएम जयराम ने कहा कि इस वक्त देश-दुनिया इस महामारी के बचाव को लेकर उपाय सहित एक दूसरे की मदद करने में जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस आए दिन गलत बयानबाजी करके अपने अस्तित्व को खो रही है. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर कांगड़ा से शिमला के लिए रवाना हो रहे थे लेकिन मौसम खराब होने के चलते सीएम जयराम को बिलासपुर में लैंडिंग करनी पड़ी. बिलासपुर पहुंचने पर सीएम जयराम ठाकुर गाड़ी के माध्यम से शिमला के लिए रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में भगवान के घर और इंसान के कारोबार पर कोरोना की मार, शक्तिपीठों के चढ़ावे में करोड़ों की गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details