बिलासपुर:हिमाचल में एक बार फिर से कोरोना कर्फ्यू बढ़ेगा, इस बात का संकेत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद दिया है. सीएम जयराम ने कहा कि स्थिति को देखते हुए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया जा सकता है. इस पर अंतिम मुहर आगामी होने वाली कैबिनेट बैठक में लगाई जाएगी. सीएम ने कहा कि हिमाचल में कोविड के मामलों में वृद्धि तो हो रही है लेकिन रिकवरी रेट भी अब बढ़ना शुरू हो गया है.
कोरोना के लिए उपलब्ध है सारी व्यवस्था
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोविड को लेकर पूरी तैयारियां हैं. उन्होंने कहा कि जहां पहले 1500 बेड की कैपेसिटी थी, अब वहां पर 5 हजार हो गई है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा में 2800 बेड कैपेसिटी का प्रावधान हुआ है. साथ ही शिमला और सोलन में भी किया जा रहा है. किसी भी मरीज के इलाज के लिए बेड की कमी आड़े नहीं आ रही है. सीएम ने कहा कि लेकिन हैरानी इस बात की हो रही है कि इस महामारी के दौर में भी कांग्रेस राजनीति करने से पीछे नहीं हट रही है जो बहुत ही निंदनीय कार्य है.