हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम ने पेंशनर्स-कर्मचारियों को दिया तोहफा, 5 फीसदी मंहगाई भत्ता देने की घोषणा - डीए किश्त

कर्मचारियों की काफी समय से मांग थी कि उनकी डीए किश्त बढ़ाई जाए. इस दौरान उनकी मांगों को सुनते और उन पर अमल करते हुए सीएम ने इस संदर्भ में घोषणा कर दी.

CM gave gift to pensioners employees
CM gave gift to pensioners employees

By

Published : Jan 25, 2020, 4:18 PM IST

बिलासपुर: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला झंडूता में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की. इस दौरान पुलिस और स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया. बतौर मुख्यातिथि सीएम जयराम ठाकुर ने परेड की सलामी ली.

इस दौरान सीएम ने कई घोषणाए भी की. सीएम ने पेंशनर्स और कर्मचारियों को बढ़ा तोहफा दिया है. हिमाचल प्रदेश के 50वें राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए पांच फीसदी महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है. अब तक कर्मचारियों को 148 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. सीएम की घोषणा के बाद अब यह भत्ता 153 फीसदी हो गया है.

वीडियो.

कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता एक जुलाई 2019 से लागू होगा. इससे पेशनरों और कर्मचारियों 250 करोड़ के वित्तीय लाभ मिलेंगे. बता दें कि कर्मचारियों की काफी समय से मांग थी कि उनकी डीए किश्त बढ़ाई जाए. इस दौरान उनकी मांगों को सुनते और उन पर अमल करते हुए उन्होंने इस संदर्भ में घोषणा कर दी. शनिवार को मुख्यमंत्री ने इस संदर्भ में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है.

ये भी पढे़ं: हिमाचल के 50 साल पूरे होने पर 'रॉयल' से रॉयल बने हिमाचल के बागवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details