बिलासपुर: रेड क्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा अध्यक्षा झुम्पा जम्वाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में रेड क्रॉस सोसाइटी के नियमों को लागू करने के लिए कई अहम फैसले लिए गए, जिसके तहत कार्यकारिणी का गठन किया गया. इस कार्यकारणी में डॉ. शिल्पा गोयल, पूनम गौतम, विजयराज को उपाध्याय, मुक्ता ठाकुर को ऑनरेरी सचिव, अमित कुमार को कार्यकारी सचिव नियुक्त किया गया.
4 जगहों पर बने क्लॉथ और बुक्स बैंक
कल्याण शाखा की अध्यक्षा जम्वाल ने बताया कि जिला में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए चार जगहों पर क्लॉथ बैंक और बुक्स बैंक बनाए जाएंगे. जो कलेक्शन सेंटर ब्लॉक ऑफिस लखनपुर, कमेटी हॉल बिलासपुर, सब तहसील भराड़ी और घुमारवीं अस्पताल में स्थापित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि क्लॉथ कलेक्शन सेंटर में गर्म व ठंडे कपड़े, कंबल और बुक्स कलेक्शन सेंटर में बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक किताबें रखी जाएंगी.
कपड़े व किताबें दान कर सकते हैं लोग
झुम्पा जम्वाल ने लोगों से आग्रह किया कि मानव सेवा के इच्छुक व्यक्ति क्लॉथ सेंटर व बुक सेंटर में कपड़े और बुक्स दान दे सकते हैं, जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद हो सके. उन्होंने बताया कि लोग हर हफ्ते मंगलवार और शुक्रवार को कलेक्शन सेंटर में कपड़े व किताबें दान कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि कल्याण शाखा की ओर से वालंटियर भी तैयार किए जाएंगे, जिन्हें कल्याण शाखा का बैच और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके साथ ही विशेष काम करने वाले वालंटियर को विशेष अनुदान भी दिया जाएगा.