हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती: बिलासपुर MLA सुभाष ठाकुर ने लोगों को दिलाई प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की शपथ - प्लास्टिक मुक्त वातावरण

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर नगर परिषद के मैदान में आयोजित प्लास्टिक कचरा उन्मूलन अभियान के अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया. विधायक सुभाष ठाकुर ने अभियान में जिला को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए शपथ भी ली.

विधायक सुभाष ठाकुर

By

Published : Oct 2, 2019, 4:44 PM IST

बिलासपुरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बिलासपुर नगर परिषद के मैदान में आयोजित प्लास्टिक कचरा उन्मूलन अभियान के अवसर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया. साथ ही विधायक सुभाष ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक कचरा मुक्त एवं स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलाई.

विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि वह केवल शपथ न रहे, अपितु उसकी शुरुआत प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से करे और गांव, गली, मुहल्ले के लोगों को भी स्वच्छ व प्लास्टिक कचरा मुक्त वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करें.

पॉलीथीन और प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाने के लिए आमजन से अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करने का आहवान किया ताकि स्वच्छ वातावरण के लिए विश्व में प्रदेश का नाम पर्यटन के मानचित्र पर उभर कर आएगा.

कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए पॉलीथीन व प्लास्टिक कचरा उन्नमूलन के बारे तथा अंगीकार योजना की विस्तृत जानकारी दी. इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसाईटी, नेहरू युवा केन्द्र तथा रेनबो स्टार क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्त दान शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अतिरिक्त योग सैशन का भी आयोजन किया गया.

इस अवसर पर जिला रैडक्रास सोसायटी, नेहरू युवा केन्द्र और रेनबो स्टार शहर में स्वच्छता के क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने के लिए बेहतरीन कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को नकद पुरस्कार राशि के साथ साथ प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए स्टील के बर्तन जिसमें थाली, गिलास, कटोरी प्रदान की.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने के लिए दो-दो डस्टबीन भी दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details