हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री ने किया था 100 बिस्तरों का उद्घाटन, अब रह गए मात्र 50 बैड - पूर्व विधायक राजेश धर्माणी

घुमारवीं अस्पताल मे कुछ दिनों पहले स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने किया था 100 बिस्तरों का उद्धघाटन. कुछ दिन बाद ही अस्पताल से हटा दिए गए 50 बिस्तर. पुछताछ करने पर अस्पताल प्रशासन ने लगाए 9 और बिस्तर.

civil hospital ghumarwin left with 50 beds out of 100
अस्पताल को दिए हुए 100 में से रह गए 50 बैड

By

Published : Dec 13, 2019, 5:42 PM IST

बिलासपुरः जिला की तहसील घुमारवीं के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री विपन परमार ने 100 बिस्तर देकर स्वंय उद्घाटन करके गए थे. स्वास्थ्य मंत्री के उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही 50 बिस्तरों को हटा दिया गया ओर वार्ड मैं ताला लगा दिया गया था.

इस मामले में अस्पताल के अधिकारियों से पूछा गया तो आनन-फानन में महिला और पुरुष वार्ड में 9 बिस्तर लगा दिए गए.अब सवाल ये उठता है कि मंत्री को सिर्फ खुश करने के लिए और दिखाने के लिए जो बिस्तर जिला अस्पताल से लाए गए हैं, उन्हें वापस क्यों किया गया है. अस्पताल के वार्डों में मिलने वाली सुविधा से भी लोग वंचित रह रहे हैं तो दिखावा मात्र किस लिए किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश धर्माणी ने प्रदेश सरकार और घुमारवीं के विधायक पर हमला करते हुए कहा कि जनता को गुमराह करने के लिए अस्पताल मे 100 बिस्तरों का उद्घाटन करवाया गया जो कि घुमारवीं की जनता के साथ ढोंग रचा जा रहा है और अपनी वाह वाही लूटने के लिए झूठे उद्धघाटन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज तक वहां पर डॉक्टरों के खालीं पड़े पदों को भी नहीं भरा गया है

बिलासपुर सीएमओ से जब बात की गई तो उन्होंने बिस्तरों के लगे होने की बात कही और उन्होंने कहा अगर ऐसा मामला है तो बीएमओ को बोल कर वहां पर बिस्तरों की कमी को पूरा करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details