बिलासपुर:कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन लागू है. कोरोना पर काबू पाया जा सके इसके लिए प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. कर्फ्यू और लॉकडाउन के कारण देश भर में काफी लोग प्रभावित हैं. इस मुश्किल घड़ी में भारी तादाद में लोग सामने आकर जरूरतमंदों और पीएम रिलीफ फंड में दान कर रहे हैं.नगर भाषा कार्यन्वयन समिति बिलासपुर के अध्यक्ष केवल कृष्ण जसवाल ने कहा कि देश में महामारी का रूप धारण करने वाले कोरोना वायरस को लेकर सरकार लोगों को स्वास्थ्य सहित अन्य सभी मदद करने के लिए तत्पर है.
ऐसे में लोगों का दायित्व बनता है इस संकट की घड़ी में जनता सरकार का सहयोग करें और सरकार के दिशा-निर्देशों का सही तरीकें से पालना करें. अध्यक्ष केवल कष्ण ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर में कोविड-19 पीएम रिलीफ फंड में उपायुक्त के माध्यम से 21 हजार रुपये की राहत राशि दी है.