हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कई हादसों के बाद टूटी प्रशासन की कुंभकर्णी नींद, सड़क किनारे रेलिंग लगाने का काम शुरू - installing railings at bilaspur city

बिलासपुर सब्जी मंडी सड़क किनारे नगर परिषद ने रेलिंग लगाने का काम शुरु कर दिया है. रेलिंग का काम पूरा हो जाने के बाद जल्द ही लोहे की तारें लगाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा.

रेलिंग लगाने का काम शुरू

By

Published : Sep 25, 2019, 5:06 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर स्थित सब्जी मंडी रोड़ पर नगर परिषद ने रोड़ के किनारों पर रेलिंग लगाने का काम शुरु कर दिया है. रेलिंग लगने के बाद हादसों में कमी आएगी.

बता दें कि सब्जी मंडी रोड़ पर कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं. सड़क के साथ लगने वाली खाई में गिर कई लोग घायल हो चुके हैं. वहीं, खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो चुकी है. हाल ही में आवारा पशुओं की लड़ाई के दौरान सड़क से गुजर रहा राहगीर की भी खाई में गिरने से मौत हो गई थी. कई गाड़ियां भी खाई में गिरने से बाल-बाल बची हैं.

स्थानीय लोगों ने नगर परिषद को पत्र लिखकर सड़क पर रेलिंग लगाने की मांग उठाई थी, लेकिन बजट की कमी के चलते लंबे समय से सड़क पर रेलिंग लगाने का काम अटका हुआ था. बजट का प्रावधान होते ही नगर परिषद ने प्रथम चरण में ही रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया है. रेलिंग का काम पूरा हो जाने के बाद जल्द ही लोहे की तारें लगाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा. वहीं, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ऊवर्शी वालिया ने बताया कि लोगों की मांग पर रेलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलिंग लगने के बाद हादसों में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details