हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर शहर में अब गाड़ी पार्क करने में नहीं होगी परेशानी, 50 लाख की लागत से हर वार्ड में बनेंगी पार्किंग - बिलासपुर शहर में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या

नगर परिषद बिलासपुर नए पार्किंग जगहों को विकसित करने जा रहा है. नगर परिषद के साथ वार्डों में एक-एक पार्किंग का निर्माण होने जा रहा है.

new parking spaces bilaspur

By

Published : Oct 12, 2019, 1:28 PM IST

बिलासपुर: शहर में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद बिलासपुर नए पार्किंग स्थलों को विकसित करने जा रहा है. नगर परिषद के साथ वार्डों में एक-एक पार्किंग का निर्माण होगा. इन पार्किंग के निर्माण पर 50 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसके लिए नगर परिषद ने टेंडर भी कर दिए हैं.

यह पार्किंग रोड़ा सेक्टर में युवा एवं खेल विभाग कार्यालय के पास, मेन मार्किट में स्थित कॉ-ऑपरेटिव बैंक के पास, डियारा सेक्टर और निहाल सेक्टर के विभिन्न वार्डों में बनेगी. इन पार्किंग में 20 से 30 छोटे वाहनों को पार्क करने की क्षमता होगी.

गौरतलब है कि लंबे समय से बिलासपुर शहर में पार्किंग सबसे बड़ी समस्या है. शहरवासियों को मजबूरन सड़कों के किनारे अपने वाहन पार्क करने पड़ते हैं. इससे वाहन मालिक को बेसहारा पशु के वाहनों को नुकसान पहुंचाने का डर बना रहता है. सड़क किनारे खड़े वाहनों से आए दिन हादसों भी हो रहे है. ऐसे में नए पार्किंग स्थल बनने से काफी हद तक पार्किंग की समस्या का समाधान होगा.

बता दें कि शहर के 11 वार्डों में छोटे वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनेंगे. इसमें से अभी तक चार पार्किंग बन चुकी हैं. जबकि सात नई पार्किंग निर्माण के लिए 50 लाख रुपए खर्च किये जाएंगे. नगर परिषद अध्यक्षा सोमा देवी ने बताया कि शहर में 50 लाख की लागत से विभिन वार्डो में पार्किंग बनाई जा रही है. जिसके लिए टेंडर हो चुके है और जल्द कार्य शुरू हो जाएगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पशु मंडी व किसान मेला नम्होल का शुभारंभ, पशु प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details