हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कौल डैम के स्लिपवे में गिरी गाय, CRPF जवानों ने जान जोखिम में डाल किया रेस्क्यू

बिलासपुर के कौल डैम पावर हाउस के समीप स्पिलवे स्लग के पास गहरी खाई में गिरी गाय को सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डाल कर सुरक्षित निकाल लिया.

गहरी खाई में गिरी गाय

By

Published : Aug 21, 2019, 10:04 AM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के एनटीपीसी कौल डैम पावर हाउस के समीप स्पिलवे से एक गाय गिर गई, जिसे समय रहते फायर सीआईएसएफ के जवानों ने अपनी सूझ-बूझ से बचा लिया. यह हादसा उस दौरान घटा जब गाय डैम के पास घास चरती हुई स्पिल वे के पास बने पाथ से फिसली गई.

गनीमत रही कि उस दौरान स्पिलवे के गेट बंद पड़े हुए थे, वरना वाटर फॉल के ज्यादा बहाव से गाय का मरना लगभग तय था. जब यह घटना घटी उस दौरान कौल डैम परियोजना पर अपनी ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ के एक जवान ने गाय को गिरते हुए देखा और उन्होंने तुरंत सीआईएसएफ डिप्टी कमांडेंट लुम्मी सिंघनेसुई को घटना के बारे में अवगत करवाया.

सूचना मिलते ही एनटीपीसी कोल डैम परियोजना के एजीएम राजेश जैन व डिप्टी कमांडेंट लुम्मी सिंघनेसुई सीआईएसएफ फायर वींग के जवानों नें घटना स्थल पर पहंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन को शुरु कर गाय को सही सलामत निकाल लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details