बिलासपुर:बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने दो युवकों से चिट्टा और चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों से 5.60 ग्राम चिट्टा व 20.79 ग्राम चरस बरामद की. दोनों युवकों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और छानबीन की जा रही है.
आरोपियों की पहचान धीरज (23) और अंश रसगोत्रा (20) निवासी बिलासपुर के तौर पर हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस ने जब्बल पुल के पास नाका लगाया हुआ था. इस दौरान रानीकोटला की ओर से आ रही ऑल्टो कार नंबर 24-2637 को तलाशी के लिए रोका गया. कार चालक पुलिस को देख कर घबरा गया और तेज गति से पीछे की ओर कार भगाने लगा. इसके चलते कार की पीछे खड़े ट्रक से भी टक्कर भी हो गई.