बिलासपुर:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. कार्यक्रम में प्रदेशभर के 700 बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं.
बिलासपुर में चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आगाज, 700 बाल वैज्ञानिक ले रहे भाग
बिलासपुर में प्रदेशस्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यकम में प्रदेशभर के 700 बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे है.
उपायुक्त ने कहा कि चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. बाल विज्ञान कांग्रेस नन्हे वैज्ञानिकों को वैज्ञानिक और नवीन कौशल सांझा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है. इससे बच्चों में वैज्ञानिक स्वभाव और दृष्टिकोण विकसित करने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस 10 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करती है.
उपायुक्त ने कहा कि एचपी काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट हिमकोस्ट 1996 से राज्य में स्कूली बच्चों के बीच वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा दे रहा है, ताकि कम उम्र के बच्चों के लिए 6 गतिविधियों जिसमें विज्ञान गतिविधि कार्नर, वैज्ञानिक परियोजना रिपोर्ट, इनोवेटिव साइंस मॉडल, विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गणितीय ओलम्पियाड, विज्ञान स्किट का आयोजन करके युवा मन में छिपी प्रतिभा को बाहर लाया जा सके.