बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों (Government Schools of Himachal) में अगले शैक्षणिक सत्र से दो नए विषय जुड़ने जा रहे है. अगले सत्र से प्रदेश के बच्चे स्कूलों में संस्कृत और योग के विषय भी (Yoga in Schools of Himachal) पढ़ेंगे. इसके लिए हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली है. वहीं, इसका सारा खाका तैयार करके हिमाचल सरकार को बतौर प्रस्ताव भी जुलाई माह में भेजा जाएगा. बिलासपुर के पहुंचे बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी ने कहा कि लगभग सरकार की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है, सब इसकी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद स्कूलों में इन विषयों को शुरू किया जाएगा.
बता दें कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में संस्कृत विषय छठीं कक्षा के बाद शुरू होता है. ऐसे में इस विषय को बढ़ावा देने के लिए इसको तीसरी कक्षा से ही शुरू करने की तैयारी है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि योग विषय इस समय में सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि बच्चों की मेटल हेल्थ का विशेष ध्यान रखते हुए इस विषय को भी जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं नजदीक आते ही विद्यार्थी एंजायटी का शिकार होते हैं, जिससे वह परीक्षाओं में अपने ज्यादा बेहतर परिणाम देने से पिछड़ जाते है. ऐसे में इन सभी सर्वे के आधार पर मानसिक व शारीरिक रूप से विद्यार्थियों को सशक्त करने के लिए योग विषय को भी जोड़ा गया है. जिसको अगले सत्र से हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शुरू किया जाएगा.