हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के कारण चिकनी बैहल बलोली सड़क मार्ग पर भरा पानी, लोगों को हो रही भारी परेशानी

चिकनी बैहल बलोली सड़क मार्ग बारिश के कारण पानी भरने से बंद हो रहा है. भारी बारिश के कारण यहां पर बने वैकल्पिक रास्ते पर पानी भर गया है. इसके चलते यहां से आवाजाही करने वाले वाहनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही छोटे वाहनों और दोपहिया वाहनों के लिए ये मार्ग खतरे से खाली नहीं है.

Chikni baihal baloli road blocked
चिकनी बैहल बलोली सड़क मार्ग

By

Published : Aug 22, 2020, 6:58 PM IST

बिलासपुर: पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला चिकनी बैहल बलोली सड़क मार्ग बारिश के कारण पानी भरने से बंद हो रहा है. भारी बारिश के कारण यहां पर बने वैकल्पिक रास्ते पर पानी भर गया है.

इसके चलते यहां से आवाजाही करने वाले वाहनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही छोटे वाहनों और दोपहिया वाहनों के लिए ये मार्ग खतरे से खाली नहीं है. दरअसल, पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाले चिकनी पुल का काम चलते रहा था, लेकिन बरसात के कारण पुल का काम बंद है.

वीडियो.

वहीं, यहां खड्ड पर बना वैकल्पिक रास्ता भारी बारिश के कारण बह गया है. इसके चलते वाहनों के लिए यह रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया है. रास्ते पर भरने के कारण लोगों को यहां दो-तीन घंटे तक खड्ड उतरने का इंतजार करना पड़ता है, जिससे पंजाब के मस्सेवाल बैहल, बलोली, धरोट, कोलावाला, बसी, ग्वालथाई, भाखड़ा और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल नैनादेवी जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, अब लोगों ने सरकार और प्रशासन से इस सड़क मार्ग पर पुल का निर्माण होने तक वैकल्पिक पुल का निर्माण करवाने की गुहार लगाई है, ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके. साथ ही लोगों को भी जान जोखिम में डाल कर खड्ड को पार न करना पड़े.

ये भी पढ़ें:स्वरोजगार खोलने के लिए उद्योग केंद्र कर रहा सहयोग, ऐसे आवेदन कर उठाएं योजना का लाभ

ये भी पढ़ें:किन्नौर: सांगला के रुतुरंग में सड़क पर गिरा मलबा, लगातार हो रहा है पहाड़ी से भूस्खलन

ABOUT THE AUTHOR

...view details