बिलासपुर: जिला बिलासपुर के जुखाला में पुलिस ने कार सवार दो लोगों को चरस समेत पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपियों की पहचान धनी राम(40) निवासी सेगली गांव जिला मंडी और सतपाल (37) निवासी छजोटा गांव जिला बिलासपुर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी सतपाल आईपीएच विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है. बताया जा रहा है कि बिलासपुर जिला में चरस की यह खेप पिछले दो सालों में सबसे बड़ी खेप है जो एक सरकारी कर्मचारी से मिली है.