बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में चैत्र नवरात्रों के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. असामाजिक तत्व और जेब कतरों पर नजर रखने के लिए मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मंदिर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. असामाजिक तत्व और जेब कतरों पर नजर रखने के लिए मंदिर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. श्रद्धालुओं की मानें तो पिछले दो-तीन दिनों से जेब कटने की घटनाओं पर भी अंकुश लगा है.
डिजाइन फोटो
बता दें कि नवरात्रों के दौरान भारी भीड़ के चलते जेब कतरे और असामाजिक तत्व समीपवर्ती राज्य से यहां पहुंच जाते हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. ईटीवी भारत हिमाचल की टीम जब विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में पहुंची तो पुलिस बल पूरी तरह मुस्तेद नजर आया. श्रद्धालुओं की मानें तो पिछले दो-तीन दिनों से जेब कटने की घटनाओं पर भी अंकुश लगा है. जिससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है.