हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

25 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत, श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे शक्तिपीठों में दर्शन - Chaitra Navratri news

प्रदेश के शक्तिपीठों पर प्राचीन परंपराओं के मुताबिक बुधवार यानी 25 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस बार श्रद्धालुओं को नवरात्र के दौरान माता के दर्शन नहीं हो पाएंगे.

Chaitra Navratri
चैत्र नवरात्रि

By

Published : Mar 24, 2020, 9:58 PM IST

बिलासपुर:प्रदेश के शक्तिपीठों पर प्राचीन परंपराओं के मुताबिक बुधवार यानी 25 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. हालांकि कोरोना वायरस के चलते इस बार श्रद्धालुओं को नवरात्र के दौरान माता के दर्शन नहीं हो पाएंगे.

वहीं, इसके चलते मंदिर की साफ सफाई की गई. साथ ही माता के गर्भ गृह को भी सेनिटाइज किया गया.

वीडियो

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हिमाचल में लॉकडाउन के साथ ही कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं इससे पहले ही प्रदेश में शक्तिपीठों को बंद कर दिया गया था. ऐसे में श्रद्धालुओं को इस साल चैत्र नवरात्रि में शक्तिपीठों में माता के दर्शन नहीं हो सकेंगे. श्रद्धालुओं को घर पर ही माता की पूजा अर्चना करनी पड़ेगी. हालांकि प्रशासन के आदेशानुसार पुजारी मंदिरों में माता की पूजा-अर्चना करेंगे.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरसः बिलासपुर में तुरंत प्रभाव से कर्फ्यू लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details