बिलासपुर: डीसी विवेक भाटिया ने तपोस्थली मंदिर शाहतलाई अखंड धुणा में हवन पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर के प्रांगण में झंडा चढ़ा कर एक महीने तक चलने वाले चैत्र मेले का शुभारंभ किया.
उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि मेले में स्वच्छता के लिए कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि आधिकारिक तौर पर मेला प्रशासक एसडीएम झंडुत्ता विकास शर्मा, पुलिस मेला अधिकारी डीएसपी घुमारवीं राजेंद्र जसवाल, सहायक मेला अधिकारी व मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार झंडुत्ता एक से तीन सेक्टर और 4 से 5 सेक्टर के लिए कलोल नायब तहसीलदार को नियुक्त रहेंगे, जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई प्रभारी डॉक्टर दिपांशु राणा मेडिकल मेला अधिकारी रहेंगे.