बिलासपुर: विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रों के उपलक्ष्य में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे जेबकतरों और आसामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने में काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं. शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जब चैन स्नेचर गिरोह की एक महिला को श्रद्धालुओं ने धर दबोचा.
विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रि के सातवें दिन काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे. वहीं, भारी भीड़ के चलते मंदिर के समीप एक महिला चेन स्नेचर गिरोह सक्रिय हो गया. भीड़ का फायदा उठाते हुए इस गिरोह की एक महिला ने शिमला से दर्शन के लिए आई महिला श्रद्धालु की सोने की चेन काट डाली और चेन कटते समय वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं की नजर महिला पर पड़ी जिसे देखते ही मौके पर पकड़ लिया गया.