हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नैना देवी मंदिर में 'तीसरी आंख' का पहरा, पकड़ी गई महिला चेन स्नेचर - chain snatching news

बिलासपुर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रों के दौरान भारी भीड़ के चलते मंदिर परिसर में महिला चेन स्नेचर गिरोह सक्रिय हो गए हैं. लेकिन मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे उनके मंसूबो पर पानी फेर रहे हैं.

महिला चेन सिनेचर

By

Published : Oct 5, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 7:12 AM IST

बिलासपुर: विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रों के उपलक्ष्य में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे जेबकतरों और आसामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने में काफी कारगर सिद्ध हो रहे हैं. शनिवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया जब चैन स्नेचर गिरोह की एक महिला को श्रद्धालुओं ने धर दबोचा.

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नवरात्रि के सातवें दिन काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे. वहीं, भारी भीड़ के चलते मंदिर के समीप एक महिला चेन स्नेचर गिरोह सक्रिय हो गया. भीड़ का फायदा उठाते हुए इस गिरोह की एक महिला ने शिमला से दर्शन के लिए आई महिला श्रद्धालु की सोने की चेन काट डाली और चेन कटते समय वहां मौजूद अन्य श्रद्धालुओं की नजर महिला पर पड़ी जिसे देखते ही मौके पर पकड़ लिया गया.

श्रद्धालुओं ने चेन स्नेचर को सुरक्षा कर्मियों के हवाले कर दिया. यह पूरी घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कैमरे में चेन स्नेचर गिरोह की तीन महिलाएं नजर आ रही हैं.

बता दें कि इससे पहले भी मंदिर के सीसीटीवी कैमरे की सहायता से कई महिलाओं और जेब कतरों को पकड़ा जा चुका है. मंदिर न्यास के सदस्य राजेश शर्मा का कहना है कि मंदिर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं और इन्हीं की मदद से जेब कतरों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाती है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details