बिलासपुर:आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक टीम घुमारवीं दौरे पर पहुंची. जहां राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. सबसे पहले टीम द्वारा उपमंडल घुमारवीं के कोठी गांव के पास पनियाला में क्षतिग्रस्त हुए क्षेत्र का निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया गाया. इस दौरान केंद्रीय टीम ने बरसात से हुए नुकसान, उनसे उत्पन्न हुए चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली और भविष्य में ऐसी स्थिति और चुनौतियों से निपटने के लिए अपने सुझाव भी दिए.
इस दौरान उपायुक्त बिलासपुर ने टीम के समक्ष बरसात के दौरान हुए नुकसान की एक रिपोर्ट भी पेश की. जिसमें उन्होंने टीम जिला में हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि जिले में जल शक्ति विभाग को 70.5 करोड़, बिजली विभाग को एक करोड़ 39 लाख, लोक निर्माण विभाग को 86.60 करोड़, उद्यान विभाग को 14 करोड़, कृषि विभाग को 24.12 करोड़, शिक्षा विभाग को 5 करोड़ 51 लाख और पशुपालन विभाग को 12 लाख रुपये सहित कुल 219 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.