हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट के दामों में 10 रुपये तक का इजाफा - Ultratech Cement Bag

दिल्ली में अंबुजा सीमेंट का बैग 375, एसीसी का 300 और अल्ट्राटैक का बैग 390 रुपये तक बिक रहा है. नए साल में भी सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाकर झटका दिया था.

cement rates in himachal
हिमाचल में सीमेंट के दाम

By

Published : Oct 14, 2020, 12:51 PM IST

बिलासपुर: त्योहारी सीजन में सीमेंट कंपनियों ने हिमाचल के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है. हिमाचल प्रदेश में अब घर बनाना महंगा हो गया है. सीमेंट कंपनियों ने दामों में इजाफा किया है. एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक कंपनी ने सीमेंट के दाम प्रति बैग आठ से दस रुपये बढ़ाए हैं. हैरत की बात है कि हिमाचल में तैयार होने वाला सीमेंट देश की राजधानी दिल्ली समेत पड़ोसी राज्य में सस्ता मिल रहा है, लेकिन हिमाचल में सीमेंट के दाम बेतहाशा बढ़ने से ठेकादार के अलावा लोग भी परेशान हैं.

कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में निर्माण कार्यों में रफ्तार पकड़ी हुई है, ऐसे में सीमेंट की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ताओं में रोष है. वहीं, बिलासपुर में दुकानदारों का कहना है कि सीमेंट महंगा होने के आदेश पहुंच चुके हैं. अंबुजा सीमेंट का बैग 397 से बढ़कर 407 रुपये हो गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीसी सीमेंट का बैग 400 से बढ़कर 410 रुपये हुआ है. अल्ट्राटेक सीमेंट का बैग 400 से बढ़कर 410 रुपये हो गया है. बता दें कि दिल्ली में अंबुजा सीमेंट का बैग 375, एसीसी का 300 और अल्ट्राटैक का बैग 390 रुपये तक बिक रहा है. नए साल में भी सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाकर झटका दिया था. कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में निर्माण कार्यों में रफ्तार पकड़ी है. ऐसे में सीमेंट की कीमतें बढ़ने से उपभोक्ताओं में रोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details