बिलासपुर: जिला के डियारा सेक्टर में डायरिया के मामले सामने आए हैं. शहर के डियारा सेक्टर के वार्ड नंबर नौ के लगभग तीन दर्जन परिवार डायरिया चपेट में आ गए हैं. वहीं, कुछ लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती भी कर दिया गया है.
सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और वहां पर लोगों को डायरिया के बारे जागरूक भी किया. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने यहां पर पानी गंदा आने की सूचना कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन को दी थी, लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. जिसके चलते यहां पर अब यह बीमारी गंभीर रूप धारण करने लग गई है.
मौके पर लोगों को दी गई दवाईयां
इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह ही स्वास्थ्य विभाग को फोन के माध्यम से डायरिया फैलने की सूचना मिली. जिसके बाद तुरंत प्रभाव से टीमों का गठन करके क्षेत्र पर जांच की जा रही है. वह खुद क्षेत्र का निरीक्षण करने के लिए गए हुए थे. लोगों को ओआरएस के पैकेट सहित दवाइयां भी वितरित की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी का उबाल कर पीएं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना करें.