हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में ससुर पर लगा अपनी विधवा बहू को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल - बिलासपुर न्यूज

महिला के पति का कुछ माह पहले निधन हो चुका है. महिला के 2 बच्चे हैं. पिटाई के बाद महिला को घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस के माध्यम से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

women beaten by father in law
पीड़ित महिला

By

Published : Jul 2, 2020, 4:46 PM IST

बिलासपुर: ग्राम पंचायत छड़ोल के अंतर्गत जामली में एक ससुर ने किसी बात को लेकर अपनी बहु को बेहरमी से पीट दिया. घायल अवस्था में बहू को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बहू बेसुध सी जमीन पर पड़ी हुई है और मौके पर छह-सात महिलाएं भी नजर आ रही हैं. वीडियो में एक महिला बहू को बचाने की कोशिश करती हुई भी दिखाई दे रही है.

वीडियो.

मामला बिलासपुर जिला का है. फिलहाल, पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है. जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिला की ग्राम पंचायत छड़ोल में ससुर पर बहू की बेरहमी से पिटाई के आरोप लगे हैं. मामला बुधवार को शाम के समय का बताया जा रहा है.

पीड़ित महिला ने आपबीती बताते हुए कहा कि ससुर शराब के नशे में धुत्त था और घर पर किसी बात को लेकर उसने बहस करनी शुरू कर दी. धीरे धीरे मामला काफी बढ़ गया और उसने किसी तेज हथियार से बहु के सिर पर हमला कर दिया. स्थानीय महिलाओं ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित की मदद की.

बताया जा रहा है कि महिला के पति का कुछ माह पहले निधन हो चुका है. महिला के 2 बच्चे हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि उसका ससुर शराब पीकर दो तीन दिनों से उसके साथ मारपीट कर रहा था. महिला ने बताया कि पुलिस की ओर से उसका मेडिकल करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:मार्च माह से लापता युवक-युवती मनाली से बरामद, दोनों ने रचाई शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details