हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला - Corona test

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बौखलाई पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी ने जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. इस पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 4, 2020, 12:41 PM IST

बिलासपुर:पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दरअसल, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बौखलाई पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी ने जिला अस्पताल की ओपीडी में पहुंचकर जमकर हंगामा किया था. वहीं, अब पुलिस ने बंबर ठाकुर की पत्नी भावना ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

क्या था मामला

कुछ दिनों पहले पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी भावना ठाकुर का संदिग्धता के आधार पर बिलासपुर अस्पताल में कोरोना टेस्ट किया गया था. इस दौरान उनकी रिपोर्ट 28 अगस्त को पॉजिटिव आई थी, जिसके अगले दिन यानी 29 अगस्त को बंबर ठाकुर की पत्नी ने आपातकाल ओपीडी में पहुंचकर हंगामा किया. इसके चलते अस्पताल प्रशासन ने पुलिस व जिला प्रशासन को अवगत करवाया.

भावना ठाकुर के हंगामे के दौरान ओपीडी के बाहर इलाज के लिए 50 से ज्यादा गर्भवती महिलाएं खड़ीं थीं. हंगामे के तुरंत बाद अस्पताल प्रबंधन ने इसकी शिकायत एसपी को की. शिकायत मिलने पर एसपी बिलासपुर ने पूरे मामले की छानबीन की और सदर थाना प्रभारी को केस दर्ज करने के आदेश दिए. एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:कोरोना पॉजिटिव आने पर पूर्व विधायक की पत्नी का अस्पताल में हंगामा, झूठी रिपोर्ट देने का लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details