बिलासपुरःजिला पुलिस ने मरकज में शामिल हुए बिलासपुर के चार लोगों पर अपनी उपस्थिति छुपाने को लेकर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि बिलासपुर से सात लोग दिल्ली के निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.
यह सभी लोग बिलासपुर से सात मार्च को ऊना गए और आठ मार्च को सुबह करीब सात बजे उना से ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचे. इसके बाद कुछ लोग तीन से चार घंटे के लिए निजामुद्दीन भी गए. उसी दिन आठ मार्च को चार लोग तीन बजे की ट्रेन से मुंबई चले गए जबकि तीन लोग हवाई मार्ग से मुंबई गए. 11 मार्च को सभी हवाई यात्रा से दिल्ली पहुंचे और उसी दिन बस के माध्यम से 12 मार्च को बिलासपुर पहुंच गए.