हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जानकारी छुपाने पर तबलीगी जमात के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, SP बिलासपुर ने की पुष्टि - बिलासपुर में तबलीगी जमात के 4 लोगों पर मामला दर्ज

पुलिस ने मरकज में शामिल हुए बिलासपुर के चार लोगों पर अपनी उपस्थिति छुपाने को लेकर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि बिलासपुर से सात लोग दिल्ली के निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

case filed against 4 people of tabligi jamaat in bilaspur
एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा

By

Published : Apr 12, 2020, 7:30 PM IST

बिलासपुरःजिला पुलिस ने मरकज में शामिल हुए बिलासपुर के चार लोगों पर अपनी उपस्थिति छुपाने को लेकर एफआईआर दर्ज की है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि बिलासपुर से सात लोग दिल्ली के निजामुद्दीन की तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.

यह सभी लोग बिलासपुर से सात मार्च को ऊना गए और आठ मार्च को सुबह करीब सात बजे उना से ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचे. इसके बाद कुछ लोग तीन से चार घंटे के लिए निजामुद्दीन भी गए. उसी दिन आठ मार्च को चार लोग तीन बजे की ट्रेन से मुंबई चले गए जबकि तीन लोग हवाई मार्ग से मुंबई गए. 11 मार्च को सभी हवाई यात्रा से दिल्ली पहुंचे और उसी दिन बस के माध्यम से 12 मार्च को बिलासपुर पहुंच गए.

हालांकि इनमें से दो व्यक्ति पहले से ही होम क्वारंटाइन थे, बाकि व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. इनका एक साथी जो कि बिलासपुर के शाहतलाई से संबंध रखता है, उसने अपनी यात्रा के संबंध में पहले ही थाना तलाई को सूचित कर दिया था और अपनी स्वास्थ्य जांच भी करवा ली थी.

वहीं, इनका एक और साथी जो जिला मंडी से ताल्लुक रखता है, उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक जिला मंडी को अवगत करवा दिया गया है. इस मामले की पुष्टि एसपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने की है.

पढ़ेंःजो काम कई सरकारें नहीं कर पाईं वो 'कोरोना' कर गया, देखें ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details