हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सदर थाना बिलासपुर के समीप पलटी हरियाणा नंबर की कार, तीन पर्यटक घायल - बिलासपुर जिला अस्पताल

बिलासपुर में एक कार मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर बीच सड़क में ही पलट गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल लाया गया है. सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक सदर थाना की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.

Manali Chandigarh nh
फोटो.

By

Published : Jun 9, 2021, 5:06 PM IST

बिलासपुर: सदर थाना बिलासपुर के समीप मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर एक कार बीच सड़क में ही पलट गई. कार में हरियाणा के पर्यटक सवार थे. ये पर्यटक गाड़ी में सवार होकर मनाली की ओर जा रहे थे. कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत रही की सड़क पर पलटने के बाद कार किसी गाड़ी से नहीं टकराई.

वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल लाया गया है. सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक सदर थाना की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.

वीडियो.

राहगीरों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे के आस-पास यह कार सदर थाना बिलासपुर से एक मोड़ पीछे तीखे मोड़ पर पलट गई. कार के पलटने की काफी आवाज हुई, जिसके चलते मौके पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए. ऐसे में लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकाला और सीधे जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया. बिलासपुर डीएसपी राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड! कोरोनाकाल में मनरेगा के तहत इतने परिवारों को मिला रोजगार, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details