बिलासपुर: सदर थाना बिलासपुर के समीप मनाली-चंडीगढ़ एनएच पर एक कार बीच सड़क में ही पलट गई. कार में हरियाणा के पर्यटक सवार थे. ये पर्यटक गाड़ी में सवार होकर मनाली की ओर जा रहे थे. कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. गनीमत रही की सड़क पर पलटने के बाद कार किसी गाड़ी से नहीं टकराई.
वहीं, हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बिलासपुर जिला अस्पताल लाया गया है. सभी घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है. वहीं, एक की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है. खबर लिखे जाने तक सदर थाना की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.