बिलासपुर:चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर बिलासपुर शहर के साथ लगते लेकव्यू कैफे के पास ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर (road accident in bilaspur)गहरी खाई में (car fell in bilaspur) गिर गई. गाड़ी में बैठे पांच लोग घायल हो गए.वहीं, इस हादसे में एक राहगीर भी चपेट में आ गया ,जिसकी हालात गंभीर बताई जा रही. सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम भी पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गाड़ी से निकाला. 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी कुछ माह पहले इसी स्थान पर ही एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था.
बिलासपुर में खाई में कार गिरी, राहगीर समेत 6 घायल
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर बिलासपुर शहर के साथ लगते लेकव्यू कैफे के पास ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर (road accident in bilaspur)गहरी खाई में (car fell in bilaspur) गिर गई. गाड़ी में बैठे पांच लोग घायल हो गए.वहीं, इस हादसे में एक राहगीर भी चपेट में आ गया ,जिसकी हालात गंभीर बताई जा रही है.
हादसे में ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई थी. वही, अब उसी स्थान पर यह एक और हादसा हुआ. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी उधमपुर (जम्मू-कश्मीर) की बताई जा रही और यह व्यक्ति अपना स्वास्थ्य जांच के लिए शिमला आईजीएमसी से वापस आ रहे थे. ऐसे में बिलासपुर शहर के लेकव्यू कैफे के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. डीएसपी राजकुमार ने बताया कि घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है. मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :SHIMLA: बर्फ में स्किड हुई बस, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला: देखें वीडियो