बिलासपुरः जिला की सीमा के साथ स्वारघाट-नालागढ़ एनएच-105 पर नंगल पट्ठा के समीप एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी.
कार की टक्कर से हवा में उछला बाइक सवार, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो - दुर्घटना
बिलासपुर जिला की सीमा के साथ स्वारघाट-नालागढ़ एनएच-105 पर नंगल पट्ठा के समीप एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी.
कार बाइक दुर्घटना
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना में एक बाइक सवार पेट्रोल पंप जा रहा था, वहीं पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार काफी दूर गिरा और घायल हो गया.
कार की स्पीड इतनी तेज थी की नजदीकी पेट्रोल पंप पर लगे बोर्ड को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. बाइक सवार को गंभीर रूप से चोटें आई है. नालागढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वीडियो की पुष्टि नालागढ़ विधायक लखविंदर राणा ने की है.