हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर बस अड्डे की कैंटीन महीनों से बंद, यात्री परेशान - हिमाचल प्रदेश न्यूज

बिलासपुर बस अड्डे के भीतर कैंटीन खोली गई थी. कैंटीन का मकसद यात्रियों को सस्ते दामों पर भोजन उपलब्ध करवाना था, लेकिन कैंटीन बंद होने से लोग खाने के लिए यहां वहां भटक रहे हैं. कैंटीन न खुलने पर यात्रियों में भी भारी रोष है.

Canteen has been closed in Bilaspur bus stand since 6 months, करीब 6 महीने से बिलासपुर बस अड्डे में बंद पड़ी है कैंटीन
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 17, 2020, 8:08 PM IST

बिलासपुर: यात्रियों को अच्छा और सस्ता खाना मुहैया करवाने के लिए बिलासपुर बस अड्डे पर बनी कैंटीन लगभग छह माह से बंद है. कैंटीन के दरवाजे पर अब ताला लटका हुआ है. यात्रियों को बाहर जाकर महंगे दामों पर भोजन करना पड़ रहा है.

विभाग भी अभी तक भी इस कैंटीन को खुलवाने में नाकामयाब रहा है. जनवरी माह में इस कैंटीन को खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन किसी कारणवश यह टेंडर प्रकिया फिर से बंद हो गई और कैंटीन को खोलने का काम फिर ठंडे बस्ते में पड़ गया.

वीडियो.

बिलासपुर बस अड्डे के भीतर कैंटीन खोली गई थी. कैंटीन का मकसद यात्रियों को सस्ते दामों पर भोजन उपलब्ध करवाना था, लेकिन कैंटीन बंद होने से लोग खाने के लिए यहां वहां भटक रहे हैं. कैंटीन न खुलने पर यात्रियों में भी भारी रोष है.

ये भी पढ़ें-बजट सत्र ते पहले CM लीती मंत्रिमंडल री बैठक, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

ABOUT THE AUTHOR

...view details