बिलासपुर: यात्रियों को अच्छा और सस्ता खाना मुहैया करवाने के लिए बिलासपुर बस अड्डे पर बनी कैंटीन लगभग छह माह से बंद है. कैंटीन के दरवाजे पर अब ताला लटका हुआ है. यात्रियों को बाहर जाकर महंगे दामों पर भोजन करना पड़ रहा है.
विभाग भी अभी तक भी इस कैंटीन को खुलवाने में नाकामयाब रहा है. जनवरी माह में इस कैंटीन को खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन किसी कारणवश यह टेंडर प्रकिया फिर से बंद हो गई और कैंटीन को खोलने का काम फिर ठंडे बस्ते में पड़ गया.