हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावों में जीत के बाद प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ पहुंच रहे मां नैना देवी के दरबार

विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य जीत के बाद आशीर्वाद लेने के लिए मां के दरबार पहुंचे हुए थे. जीते हुए प्रत्याशी मां नैना देवी से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह अपने कार्यकाल में क्षेत्र का विकास कर सकें और लोगों की समस्याओं को हल कर सके.

Naina Devi temple
पंचायत चुनावों में जीत के बाद प्रत्याशी ढोल नगाड़ों के साथ पहुंच रहे मां नैना देवी के दरबार

By

Published : Jan 27, 2021, 4:44 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में प्रधान, उप प्रधान, जिला परिषद सदस्य जीत के बाद आशीर्वाद लेने के लिए मां के दरबार पहुंचे हुए थे. जीते हुए प्रत्याशी मां नैना देवी से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह अपने कार्यकाल में क्षेत्र का विकास कर सकें और लोगों की समस्याओं को हल कर सके.

इस दौरान मंदिर परिसर में पंचायत प्रत्याशियों के साथ आए लोग ढोल नगाड़ों की ताल पर जम कर नाचते हुए नजर आए. चुनवों के परिणाम घोषित होने के बादे से ही मंदिर में जीते हुए उम्मीदवारों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

वीडियो.

चुनाव से पहले और बाद में प्रत्याशियों ने लिया आशीर्वाद

उल्लेखनीय है कि पंचायती राज चुनाव में प्रत्याशी जहां पर चुनावी दंगल से पहले जीत के लिए माता का आशीर्वाद लेने मां के दरबार में पहुंचते हैं. वहीं, अब चुनावों में जीत के बाद प्रत्याशी माता का धन्यवाद करने और आशीर्वाद लेने के लिए भी दरबार पहुंच रहे हैं.

पढे़ं:साइबर ठगों ने बिछाया जाल, हनीट्रैप में फंसे शख्स से ठगे 70 हजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details