हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में 21 को होगा 100 ट्रेनी पदों के लिए साक्षात्कार, ये है प्रक्रिया - जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर

जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर सोलन में निजी कंपनी की ओर से 100 ट्रेनी पदों को भरने के लिए 21 दिसंबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है. जानिए पूरी खबर.

Interview for 100 trainee posts in Bilaspur
बिलासपुर में 100 ट्रेनी पदों के लिए साक्षात्कार

By

Published : Dec 17, 2019, 9:24 AM IST

बिलासपुर:जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर निजी कंपनी की ओर से सोलन में 100 ट्रेनी पदों को भरने के लिए 21 दिसंबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है.
जिला रोजगार कार्यालय के अधीक्षक राजेश मेहता ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में किया जाएगा. इंटरव्यू में चयनित अभ्यार्थियों को 6500 से 7700 तक का मासिक मानदेय दिया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

राजेश मेहता ने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 26 और शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि ट्रेनी पद के इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 21 दिसंबर को 10:30 बजे पहुंचकर केंपस इंटरव्यू में भाग लेना सुनिश्चित करें.

बता दें कि जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में महीने में एक से दो बार साक्षात्कार का आयोजन किया जाता है. जिसमें बद्दी, चंडीगढ दिल्ली और सोलन की निजी कंपनियां आकर युवाओं के साक्षात्कार लेती हैं. इस दौरान चयनित युवाओं को कंपनी द्वारा नौकरी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: छह महीने से जीएसटी नहीं भरने वालों का पंजीकरण हो सकता है रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details