बिलासपुर:जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर निजी कंपनी की ओर से सोलन में 100 ट्रेनी पदों को भरने के लिए 21 दिसंबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है.
जिला रोजगार कार्यालय के अधीक्षक राजेश मेहता ने बताया कि कैंपस इंटरव्यू का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में किया जाएगा. इंटरव्यू में चयनित अभ्यार्थियों को 6500 से 7700 तक का मासिक मानदेय दिया जाएगा.
राजेश मेहता ने बताया कि इंटरव्यू में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 26 और शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 8वीं 10वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि ट्रेनी पद के इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में 21 दिसंबर को 10:30 बजे पहुंचकर केंपस इंटरव्यू में भाग लेना सुनिश्चित करें.