हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में विक्रमादित्य सिंह ने PWD अधिकारियों संग की बैठक, 17 DPR को स्वीकृति के लिए NRIDA भेजा - Vikramaditya Singh meeting with PWD officers

बिलासपुर में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा 165 करोड़ की 17 डीपीआर स्वीकृति के लिए एनआरआईडीए को भेज दिया गया है.

Etv Bharat
विक्रमादित्य सिंह ने PWD अधिकारियों संग की बैठक

By

Published : May 21, 2023, 7:14 PM IST

बिलासपुर:रविवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बिलासपुर सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने बिलासपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जिला में 165 करोड़ रुपए की 17 डीपीआर स्वीकृति के लिए एनआरआईडीए को भेजी गई है, जिसकी जल्द स्वीकृति की संभावना है.

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 330 मीटर के बाघशाल पुल के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने जिला में नाबार्ड के तहत किए जा रहे कार्यों और सीआरआईएफ के अंतर्गत नंद नगरों में 387 मीटर पुल के निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा सभी कार्यों को जल्द पूरा किया जाए. शिमला मटौर फोर लाइन पर भूमि अधिग्रहण का कार्य कर लिया गया है और टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए कार्य से राज्य राजमार्ग को हुए नुकसान को सही करने के लिए अधिकारी और कर्मचारी जल्द कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जहां-जहां मार्गों को सही करने और मरम्मत की आवश्यकता है, उसे लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तत्परता दिखाते हुए बरसात से पहले पूरा कर ले.

उन्होंने कहा जो ठेकेदार कार्य करने में कोताही बरत रहे हैं, उनके प्रति कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने अधिकारियों से भी किसी कोताही को बर्दाश्त ना करने के निर्देश दिए. क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा. इस संबंध में भी अधिकारी विभाग को समय-समय पर अवगत करवाते रहें.
ये भी पढ़ें:जल्द शुरू होगी दिल्ली से श्री नैना देवी मंदिर के लिए बस सेवा: मुकेश अग्निहोत्री

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details