बिलासपुर:रविवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बिलासपुर सर्किट हाउस में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने बिलासपुर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जिला में 165 करोड़ रुपए की 17 डीपीआर स्वीकृति के लिए एनआरआईडीए को भेजी गई है, जिसकी जल्द स्वीकृति की संभावना है.
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 330 मीटर के बाघशाल पुल के संबंध में भी अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने जिला में नाबार्ड के तहत किए जा रहे कार्यों और सीआरआईएफ के अंतर्गत नंद नगरों में 387 मीटर पुल के निर्माण के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा सभी कार्यों को जल्द पूरा किया जाए. शिमला मटौर फोर लाइन पर भूमि अधिग्रहण का कार्य कर लिया गया है और टेंडर प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.