हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे मंत्री, अधिकारियों को जल्द रिपोर्ट बनाने के आदेश

घुमारवीं में तूफान के कारण एक रिहायशी मकान को हुए नुकसान पहुंचा था. जिसके बाद अब खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नुकसान संबंधी रिपोर्ट जल्द बनाने के आदेश दिए.

cabinet minister rajinder garg
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग.

By

Published : Jun 13, 2021, 6:12 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल के मरहाणा पंचायत के स्कूल परिसर में तूफान के कारण उखड़े पेड़ से साथ लगते रिहायशी मकान को हुए नुकसान का जायजा लेने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. उन्होंने मकान मालिक सीता राम से मुलाकात कर जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नुकसान संबंधी रिपोर्ट जल्द बनाने के आदेश दिए.

रिहायशी मकानों के लिए खतरा बने पेड़

इसके साथ ही वहां मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मंत्री राजिंद्र गर्ग को बताया कि स्कूल परिसर में एक दर्जन से ज्यादा ऐसे सफेदे के पेड़ हैं जो कभी भी रिहायशी मकानों पर गिर सकते हैं. इसके अलावा यहां स्कूल परिसर के साथ ही सड़क है जिस सड़क से रोजाना कई वाहन गुजरते हैं और राहगीरों का आना जाना भी लगा रहता है.

खतरा बने पेड़ों को काटने के आदेश

अगर ऐसे में कोई पेड़ टूट कर गिर जाता है तो कोई अनहोनी हो सकती है. इसके लिए इस समस्या से निजात दिलाई जाए. मंत्री राजिंद्र गर्ग ने उसी समय वन विभाग के अधिकारियों से बात की और आदेश दिए कि जिन पेड़ों से रिहायशी मकानों को खतरा है या कोई अनहोनी घटना हो सकती है. उन पेड़ों को शीघ्र काट दिया जाए. वन विभाग ने ऐसे 6 पेड़ों को काटना शुरू कर दिया है जिनसे साथ लगते मकानों या राहगीरों के साथ अनहोनी हो सकती है.

वीडियो.

नुकसान की रिपोर्ट जल्द बनाने के भी आदेश

इसके अलावा मंत्री राजिंद्र गर्ग ने मरहाणा गांव के लोगों की समस्याएं भी सुनीं. सड़क और डंगे के नवनिर्माण के लिए उन्होंने गांव वालों को आश्वासन दिया कि इस सड़क की मरम्मत और जहां जहां डंगे लगने होंगे पीडब्ल्यूडी से यह काम करवा दिया जाएगा. उन्होंने प्रशासन को आदेश दिए कि सफेदे का पेड़ गिरने से जो नुकसान सीता राम का हुआ है उसकी जल्द रिपोर्ट बनाकर भेजी जाए. इसके अलावा अगर पीड़ित परिवार को कोई समस्या हो तो उसका समाधान शीघ्र किया जाए.

तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे राजिंद्र गर्ग.

हर व्यक्ति की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी- राजिंद्र गर्ग

राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी विपदा के समय हर व्यक्ति की सुरक्षा सरकार की प्रथम जिम्मेदारी है. लोगों के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है. आगे भी लोगों के विकासात्मक कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर किया जाता रहेगा. इस मौके पर एसडीएम राजीव ठाकुर, नायब तहसीलदार कर्म चंद, भाजपा जिला महामंत्री नवीन शर्मा, राजस्व विभाग के अधिकारी समेत कई लोग मौजूद थे.

तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे राजिंद्र गर्ग.

ये भी पढ़ें-विक्रमादित्य ने शेयर की पिता वीरभद्र सिंह की फोटो, कहा: जल्द स्वस्थ होंगे पूर्व सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details