हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं दौरे पर मंत्री राजेंद्र गर्ग, बोले: ग्रामीण स्तर तक खेल मैदानों को किया जा रहा विकसित

घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत लेठवीं में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि ग्रामीण स्तर तक खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है, ताकि उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए एक उचित मंच मिल सके.

Cabinet minister Rajinder Garg
घुमारवीं दौरे पर मंत्री राजेंद्र गर्ग

By

Published : Jan 31, 2021, 10:01 PM IST

बिलासपुर: घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत लेठवीं में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ग्रामीण स्तर तक खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है, ताकि उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए एक उचित मंच मिल सके.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी खेल प्रतिभाएं भी हुई हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा खेलों में भी अपना कैरियर बना रहे हैं और ऊंचे-ऊंचे पदों पर आसीन हैं. उन्होंने युवा वर्ग से कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग होती है और इसे हमारा मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास सुनिश्चित होता है.

युवा पीढ़ी का स्वस्थ होना जरूरी

उन्होंने कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ समाज की कल्पना को साकार करने के लिए युवा पीढ़ी का स्वस्थ होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश और प्रदेश के सामने युवा वर्ग में नशे की लत एक बहुत बड़ी चुनौती है, जोकि युवा शक्ति को खोखली कर रही है. जिससे परिवार में भी काफी समस्याएं पैदा हो रही है. खेले ही युवा वर्ग को इस चुनौती से सही रास्ते पर ला सकती है. इसके साथ ही राजेंद्र गर्ग ने लोगों से अपील की कि नशे जैसी बुराई को समाज से दूर करने के लिए अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करें ताकि देश का भविष्य स्वस्थ हो.

मंत्री ने क्रिकेट आयोजन कल्ब को दी इतनी राशि

उन्होंने क्रिकेट आयोजन कल्ब को अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रुपए देने की घोषणा की और स्थानीय युवक मंडल की मरम्मत करने का भी आश्वासन दिया. इस मौके पर प्रधान नवल किशोर, बीडीसी सदस्य चमन शर्मा, कुलतार पटियाल,प्रताप सिंह, रमेश,प्रेम लाल, रत्ती राम, हंसराज के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी तथा ग्रामीण उपस्थित रहे.

प्रतियोगिता में 32 टीमों ने लिया भाग

बता दें कि क्रिकेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में लेठवीं विजेता तथा दघोल टीम उप विजेता रही. प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे राजेन्द्र गर्ग ने सभी विजेता खिलाड़ियों और अन्य को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें:भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धर्मशाला को मिलेगी मेजबानी: अरुण धूमल

ABOUT THE AUTHOR

...view details