बिलासपुर: घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत लेठवीं में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. ग्रामीण स्तर तक खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है, ताकि उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए एक उचित मंच मिल सके.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी खेल प्रतिभाएं भी हुई हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा खेलों में भी अपना कैरियर बना रहे हैं और ऊंचे-ऊंचे पदों पर आसीन हैं. उन्होंने युवा वर्ग से कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग होती है और इसे हमारा मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास सुनिश्चित होता है.
युवा पीढ़ी का स्वस्थ होना जरूरी
उन्होंने कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ समाज की कल्पना को साकार करने के लिए युवा पीढ़ी का स्वस्थ होना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश और प्रदेश के सामने युवा वर्ग में नशे की लत एक बहुत बड़ी चुनौती है, जोकि युवा शक्ति को खोखली कर रही है. जिससे परिवार में भी काफी समस्याएं पैदा हो रही है. खेले ही युवा वर्ग को इस चुनौती से सही रास्ते पर ला सकती है. इसके साथ ही राजेंद्र गर्ग ने लोगों से अपील की कि नशे जैसी बुराई को समाज से दूर करने के लिए अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करें ताकि देश का भविष्य स्वस्थ हो.