हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

OPD शुरू होते ही हर घंटे एम्स को दौड़ेगी बस, HTRC ने तैयार किया प्रस्ताव

बिलासपुर के अंतर्गत कोठीपुरा एम्स के लिए हर एक घंटे बाद लोगों को बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. हालांकि अभी तक एम्स में भविष्य के चिकित्सकों के लिए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की गई है. वहीं अब जल्द ही मार्च माह में एम्स की ओपीडी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इससे पहले लोगों को एम्स तक बस सेवा मुहैया करवाने के लिए ट्रायल स्तर पर कर्मियों के लिए बस सेवा शुरू की गई है.

AIIMS Bilaspur news, एम्स बिलासपुर न्यूज
फोटो.

By

Published : Feb 15, 2021, 3:59 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के अंतर्गत कोठीपुरा एम्स के लिए हर एक घंटे बाद लोगों को बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. एम्स रूट पर निगम द्वारा स्पेशल बसें लगाई जाएंगी, ताकि एम्स जाने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े.

हालांकि अभी तक प्रारंभिक चरण में एचआरटीसी की ओर से एम्स में कार्यरत कर्मियों के लिए सुबह और शाम के समय बस सेवा शुरू की है. वहीं, जैसे ही एम्स की ओपीडी शुरू हो जाएगी तो लोगों को हर एक घंटे बाद बस सेवा मुहैया करवाई जाएगी.

कोठीपुरा एम्स मील का पत्थर साबित होगा

बिलासपुर के विकास में कोठीपुरा एम्स मील का पत्थर साबित होगा. करीब 15 सौ करोड़ की लागत से बन रहे एम्स कोठीपुरा का लाभ न केवल जिला के लोगों को बल्कि प्रदेश भर के लोगों को मिलेगा. वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर कोठीपुरा बिलासपुर एम्स का लाभ कई राज्यों के लोगों के मिलेगा.

हालांकि अभी तक एम्स में भविष्य के चिकित्सकों के लिए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की गई है. वहीं अब जल्द ही मार्च माह में एम्स की ओपीडी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इससे पहले लोगों को एम्स तक बस सेवा मुहैया करवाने के लिए ट्रायल स्तर पर कर्मियों के लिए बस सेवा शुरू की गई है.

एम्स आने जाने के लिए किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े

बताया जा रहा है कि कोठीपुरा एम्स प्रबंधन की ओर से एचआरटीसी से एम्स में कार्यरत कर्मियों को बस सुविधा मुहैया करवाने के लिए लिखा था. जिसके चलते एचआरटीसी की ओर से एम्स में कार्यरत कर्मियों को बस सेवा शुरू कर दी गई है, ताकि यहां पर कार्यरत कर्मियों को एम्स आने जाने के लिए किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े.

वहीं, भविष्य में जब कोठीपुरा एम्स की ओपीडी शुरू हो जाएगी तो एचआरटीसी की ओर से हर एक घंटे बाद बस सेवा मुहैया करवाई जाएगी. जिसका लाभ न केवल स्थानीय लोगों बल्कि प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों को भी मिलेगा.

बता दें कि बिलासपुर-कोठीपुरा-शिमला रूट पर जाने वाली बसें एम्स से होकर ही गुजरेंगी. इस बस सेवा का लाभ भी लोगों को मिलेगा. वहीं, बिलासपुर-चंडीगढ़ रूट की बसें कोठीपुरा से कुछ ही दूरी पर नौणी चौक तक बस सेवा मिलेगी. लेकिन यहां से भी लोग आसानी से एम्स तक पहुंच सकेंगे. बहरहाल, जल्द ही लोगों को एम्स में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू होंगी और लोगों को लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-बुजुर्गे उठाया मुद्दा तां मंत्री सरवीण चौधरी होईं गुस्सा, बोलीं: समाजा च ऐड़े तुच्छ लोक कई होएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details