बिलासपुर: जिला बिलासपुर के अंतर्गत कोठीपुरा एम्स के लिए हर एक घंटे बाद लोगों को बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. एम्स रूट पर निगम द्वारा स्पेशल बसें लगाई जाएंगी, ताकि एम्स जाने वाले लोगों को किसी तरह की समस्या न झेलनी पड़े.
हालांकि अभी तक प्रारंभिक चरण में एचआरटीसी की ओर से एम्स में कार्यरत कर्मियों के लिए सुबह और शाम के समय बस सेवा शुरू की है. वहीं, जैसे ही एम्स की ओपीडी शुरू हो जाएगी तो लोगों को हर एक घंटे बाद बस सेवा मुहैया करवाई जाएगी.
कोठीपुरा एम्स मील का पत्थर साबित होगा
बिलासपुर के विकास में कोठीपुरा एम्स मील का पत्थर साबित होगा. करीब 15 सौ करोड़ की लागत से बन रहे एम्स कोठीपुरा का लाभ न केवल जिला के लोगों को बल्कि प्रदेश भर के लोगों को मिलेगा. वहीं, स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर कोठीपुरा बिलासपुर एम्स का लाभ कई राज्यों के लोगों के मिलेगा.
हालांकि अभी तक एम्स में भविष्य के चिकित्सकों के लिए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की गई है. वहीं अब जल्द ही मार्च माह में एम्स की ओपीडी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन इससे पहले लोगों को एम्स तक बस सेवा मुहैया करवाने के लिए ट्रायल स्तर पर कर्मियों के लिए बस सेवा शुरू की गई है.