बिलासपुर: जिला बिलासपुर में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. शनिवार को बिलासपुर जिले के बरमाना के तहत आने वाले लगट क्षेत्र में पंजाब रोडवेज और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक युवक की टांग पूरे तरीके से अलग हो गई है. वहीं, दूसरे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पंजाब रोडवेज की बस मनाली की ओर जा रही थी. ऐसे में ओवरटेक करते हुए पंजाब रोडवेज बस के चालक ने सामने से आ रही स्कूटी सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार दोनों युवक बस के नीचे आ गए. इसी के बाद मौके पर स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए.
बताया जा रहा है बस चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दोनों घायल युवकों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बिलासपुर लाया गया. जहां पर उनका उपचार चला हुआ है. जानकारी के अनुसार दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, स्थानीय उपचार देने के बाद इनको चंडीगढ़ PGI के लिए रेफर किया जा रहा है. उधर, बिलासपुर DSP राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है, मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है.
Read Also- टूरिस्ट बस और कार की जोरदार टक्कर, कार सवार एक युवक की मौत, दूसरा घायल
Read Also-शिमला में मेयर पद के प्रबल दावेदार ने कौन सा अभियान किया शुरू, क्यों हैं CM के खास ?