हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SP बिलासपुर को बंबर ठाकुर की चेतावनी- सरकार बदल गई है, विधायक से दोस्ती निभाने से पहले नशा तस्करों पर हो कार्रवाई - drug case in bilaspur

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर पुलिस को चेतावनी दी है कि नशे के काले कारोबार पर नकेल कसें. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक त्रिलोक जम्वाल के सानिध्य में यह नशा फैल रहा है. लेकिन बिलासपुर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जितने भी नशा तस्कर हैं खासकर जितने भी चिट्टा तस्कर हैं सभी विधायक त्रिलोक जम्वाल के समर्थक हैं. उन्होंने एसपी बिलासपुर को कहा है कि सरकार बदल चुकी है ऐसे में ये गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी. (Bumber Thakur targets MLA Trilok Jamwal) (Bumber Thakur warning to SP Bilaspur)

Bumber Thakur targets MLA Trilok Jamwal
Bumber Thakur targets MLA Trilok Jamwal

By

Published : Feb 8, 2023, 4:44 PM IST

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

बिलासपुर:प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बिलासपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल के आदमियों ने बिलासपुर में आतंक मचा कर रखा हुआ है. लेकिन बिलासपुर पुलिस उन लोगों को नहीं पकड़ रही है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी निशाना साधा और कहा कि विधायक के साथ पुलिस जो दोस्ती निभाने की कोशिश कर रही है वह नहीं निभेगी.

'नशा तस्करों को विधायक त्रिलोक जम्वाल का समर्थन': बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर पुलिस नशे के बड़े सौदागरों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है. बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर, बरमाणा व अन्य क्षेत्रों में सरेआम नशे के बड़े सौदागर बैठे हुए हैं. पुलिस इन पर बिल्कुल भी कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि आए दिन छोटी मछलियों को पकड़ रही है. उन्होंने एसपी बिलासपुर को कहा है कि सरकार बदल चुकी है ऐसे में ये गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी. जितने भी नशा तस्कर हैं खासकर जितने भी चिट्टा तस्कर हैं सभी विधायक त्रिलोक जम्वाल के समर्थक हैं.

'बिलासपुर पुलिस नशा तस्करों पर नहीं कर रही कार्रवाई': उन्होंने कहा कि यह जो भी बड़े सौदागर नशे का व्यापार कर रहे हैं, यह सब भाजपा यानि सदर के विधायक त्रिलोक जम्वाल के आदमी हैं. इनके खिलाफ बिलासपुर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही बिजली बोर्ड के जेई पर हमला किया गया वह भी भाजपा के ही आदमी थे. इस मामले पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसी के साथ घुमारवीं क्षेत्र से कुछ भाजपा के कार्यकर्ता चिट्टे का व्यापार करने बिलासपुर आते हैं और शाम को चले जाते हैं, उसके बाद भी बिलासपुर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

'गुंडागर्दी सहन नहीं की जाएगी': बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल के कहने पर पुलिस इन नशा माफियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होने बिलासपुर एसपी को चेतावनी दी है कि अगर इस सारे मामले पर पुलिस जल्द कोई बड़ी कार्रवाई नहीं करती है तो जल्द ही बिलासपुर एसपी ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन देगें. इसी के साथ इस सब की जिम्मेदारी बिलासपुर पुलिस प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह पहले जिले में पुलिस पर कुछ नशेड़ियों ने चाकू से हमला किया, लेकिन उसके बाद भी पुलिस कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर पाई है. बंबर ठाकुर ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस सारे मामले की वह जानकारी दें, अन्यथा सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के हक को नजरअंदाज कर रहे पड़ोसी राज्य, अब चंडीगढ़ में हिस्से पर नए सिरे से दावेदारी करेगी सुखविंदर सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details