बिलासपुरः स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन सुरेश सोनी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान हिमाचल प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही छात्रों की सहूलियत के लिए आसान पेपर बनाने की तैयारियों में बोर्ड प्रबंधन जुट गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना माहमारी का सीधा असर स्कूलों पर पड़ा है और छात्रों को ऑनलाइन क्लास पर निर्भर होना पड़ा था.
परीक्षा पेपर में होगा बदलाव
वहीं, अब 5वीं से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं मगर परीक्षाओं में अब कुछ ही समय बचा है. ऐसे में छात्रों की सहूलियत को देखते हुए इस बार परीक्षा पेपर में 40 प्रतिशत आसान सवाल, 40 प्रतिशत सामान्य व केवल 20 प्रतिशत ही मुश्किल सवाल शामिल किए जाएंगे. ताकि छात्रों को पास होने में आसानी रहे.