बिलासपुर: घुमारवीं में भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती मनाई
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजंलि
बिलासपुर: घुमारवीं में भाजपा युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर लगाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती मनाई
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजंलि
इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान भाजपा के कई नेता व युवा मोर्चा पदाधिकारी मौजूद रहे.
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने युवाओं से की अपील
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने न केवल अपने राजनीतिक जीवन, बल्कि प्रधानमंत्री के पद पर काम करते हुए देश सेवा को सर्वोच्चता प्रदान की. युवाओं को उनके जीवन से सीख लेकर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए. इस दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री ने रक्दतान शिविर में भाग लेने वाले लोगों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया