हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 2 लोग घायल

जिला के जुखाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गसौड़ गांव में दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर पहले तो बहस हुई और देखते ही देखते बहस खूनी झड़प में बदल गई. इस झड़प में दो लोग घायल हुए हैं.

By

Published : Jun 29, 2019, 9:56 AM IST

दो गुटों में खूनी संघर्ष

बिलासपुरः जिला के जुखाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गसौड़ गांव में शुक्रवार शाम को दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर खूनी झड़प हुई. जिसमें दो व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया.

दो गुटों में खूनी संघर्ष

जानकारी के अनुसार निशांत शर्मा और उसके परिवार के लोग खेतों में कांटेदार तार लगाने के लिए लोहे के एंगल लगा रहे थे. इसी दौरान उनका पड़ोसी रामपाल वहां आया और एंगल लगाने के लिए मना किरने लगा. उसने कहा कि वो जमीन मेरी है.

दो गुटों में खूनी संघर्ष

इसी बात को लेकर दोनों गुटों में पहले तो बहस हुई और देखते ही देखते बहस खूनी झड़प में बदल गई. इस झड़प में निशांत शर्मा के सिर पर गहरी चोट लगी है. जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मार्कण्ड में प्राथमिक उपचार करवाया गया.

वीडियो

दूसरी तरफ रामपाल शर्मा के चेहरे पर भी चोटें आई है. रामपाल गृह रक्षा विभाग में तैनात है और घटना के समय वह वर्दी में ही था. पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल करवाकर आगामी कार्यवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details