हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ब्लॉक कांग्रेस घुमारवीं ने हाथरस गैंगरेप मामले के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

ब्लॉक कांग्रेस घुमारवीं की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

कैंडल मार्च
कैंडल मार्च

By

Published : Oct 2, 2020, 9:03 AM IST

घुमारवीं/बिलासपुर:ब्लॉक कांग्रेस घुमारवीं की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश धर्माणी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेटी के साथ हुए अपराध के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.

इस मौके पर राजेश धर्माणी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की बेटी के साथ हुई घटना से सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पूरी मानवता शर्मसार हुई है. उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि इसके बाद भी सरकार व प्रशासन की ओर से मामले को दबाने का प्रयास किया गया, ये निंदनीय है.

वीडियो रिपोर्ट.

इतना सब होने के बाद भी पुलिस ने रात के अंधेरे में ही बेटी के शव को जला दिया. उन्होंने कहा कि मोदी और योगी बताएं कि क्या इसके लिए ही आपने "बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ" का नारा दिया था. उत्तर प्रदेश जंगलराज में पहुंच गया है. भारतीय कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि दोषियों को फांसी पर चढ़ाया जाए और मामले को दबाने की कोशिश करने वालों व रात के अंधेरे में शव जलाने वाले दोषियों को भी सजा दी जाए.

पढ़ें:हाथरस कांड के खिलाफ नाहन में प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details